Attitude Shayari, बॉयस और गर्ल्स दोनों का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला टॉनिक होता है। कहावत है “पढ़ने से ज्ञान बढ़ता है और ज्ञान बढ़ने से आत्मविश्वास”। इसलिए जब भी हमारा आत्मविश्वास और मानसिक मनोदशा कमजोर होने लगता है, तब Attitude Shayari पढ़कर हमें अपना बूस्टर डोज लगाना चाहिए।
वर्तमान समय में हर-एक युवा अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है। अब ऐसे में युवाओं को जिम से लगाव हो जाता है और जो जिम प्रेमी होता है, उसमें Attitude आना सामान्य सी बात है, और जिन युवाओं में Attitude होता है, वो Attitude Shayari पढ़ने के शौकीन होते है।
40+ Attitude shayari for boy's
क्या ही लगाओगे अंदाज
तुम मेरे किरदार का,
मेरे जैसी सादगी और मेरे जैसा हरामपन
आज तक मैंने खुद नहीं देखा।
मेरे हमेशा मुस्कुराने की वजय यह भी है,
मैंने देखा है लोगो को रोते हुए, जिन्दगी के लिए।
कौसता रहेगा जमाना एक-दूसरे को,
परेशानियों का जिम्मेदार बताकर।
एक हम होंगे जो गुजर जायेगें,
जिन्दगी को मुस्कुराते हुए जीकर।
बीते वक्त को यह सोचकर भूल जाता हूं,
कि आने वाले वक्त को बर्बाद नहीं करना है।
क्या फर्क पड़ता है,
समुद्र में तूफान कितना भयानक है।
जिस्म में जान और जिगर में हौंसला है,
जब तक खुद को डूबने तो नहीं दूंगा।
शौक जिनको बहुत है,
तमाशा बनाने का मेरी नाकामियों का।
आंखे जरा संभाल कर रखना मेरी जान,
देखने जश्न हमारी कामयाबी का।
नसीहत मत दीजिए कि कर्म मेरे कैसे है,
तुम्हारे बताने या जताने से,
मेरे पाप-पुण्य कम या ज्यादा नहीं हो जायेंगे।
बेकार है वो जवानी,
जिसमें माथे से पसीना और
नजरों के सामने से हसीना निकलें न जाये।
किसी को अपना बनाने का,
अंदाज मेरा थोड़ा अलग है।
मैं उसी को अपना बनाता हूं,
जो मेरे साथ तब खड़ा रहे,
जब सब मेरा साथ छोड़ रहे हो।
खामोशी को मत समझो कमजोरी मेरी,
ताकत का एहसास करायेंगे तुम्हें,
जब मुकाबला मैदान में आमने-सामने होगा।
मेरा गुस्सा मेरे पिताजी की निशानी है,
तू बता तेरी क्या कहानी है।
हमें उम्मीद नहीं किसी से,
हम अकेले भी बहुत कुछ कर सकते है।
हंसते रहो दोस्तों
हंसने के पैसे नहीं लगते।
कामयाबी का जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात,
वो तुम्हें झुका दें अपने सामने।
कभी-कभी खुद को बिना समझे,
बस चलते जाना भी समझदारी होती है।
हर रोज लोगो के बदलते चेहरे देखकर,
चाहत कुछ ऐसी हो गई है, कि
अब मैं खुद नहीं चाहता कि
कोई मुझे चाहें।
कुछ लोगो को छोड़ने की वजह,
यह भी होती है,
वो हमारे आत्म-सम्मान के सांचे में,
फिट नहीं हो पाते है
मुझे नहीं शिकायत किसी से जमाने में,
क्योंकि मैं तो व्यस्त हूं, पईसा कमाने में।
वक्त आयेगा तब करायेगे एहसास,
तुम्हें तुम्हारी गहराई का,
कुछ तालाब है,
जो खुद को समुद्र समझ रहे है।
अगर चाहते हो सर उठाकर जीना,
तब सर झुकाकर मेहनत करना ही पड़ेगा।
अगर चाहते हो सर उठाकर जीना,
तब सर झुकाकर मेहनत करना ही पड़ेगा।
अगर चाहते हो सर उठाकर जीना,
तब सर झुकाकर मेहनत करना ही पड़ेगा।
अगर चाहते हो सर उठाकर जीना,
तब सर झुकाकर मेहनत करना ही पड़ेगा।
गुमनाम हूं जो आजकल इस भीड़ में,
वादा रहा, बनकर बादशाह एक दिन,
इस भीड़ पर राज करुंगा।
मुहब्बत इतनी कि कुत्ते को भी साथ खिलाया, नफरत इतनी कि
उसके लिखे हुए नाम को देखना तक पंसद नहीं।
जिनकी मंजिल की दूरी
ज्यादा होती है,
वह कभी भी रास्तों में आशियाना नहीं बनाते।
साला मुझे इतना पैसा कमाना है,
मैं लोगो को अपना
बैंक बैंलेस बताऊ और
उनको वह मेरा मोबाईल नम्बर लगे।
आयेगा वक्त तब उतार देंगे,
सूद समेत कर्जा तुम्हारा।
गरीब का बच्चा हूं,
वक्त लग ही जाता है।
मैं अवारा मुसाफिर हूं,
मुझे मंजिल से ज्यादा,
सफर में मजा आता है।
यह भी पढ़ेंः- Best Dosti shayari in hindi
लोगो की बातों पर ध्यान देना,
मतलब खुद को भूल जाना ।
संभलकर किया करो,
मेरी बुराई पीठ पीछे,
क्योंकि जो तुम्हारी सुनते है,
वो मुझे भी सुनाते है।
करके हित लोगो का,
गर बदले में मिले नफरत,
तब बिना किसी देरी के
तुम कर देना बगावत,
यही आवश्यक और
सत्य है। ‘अरविंद’
खुद को यादों के जन्जाल से
बचाने का सबसे सरल उपाय है।
मिल जाए तो बेहतरीन है
और वरना तैयार और तीन है।
जो इंसान खुद की बेईज्जती को,
बर्दाश्त कर सकता है,
सच मानिए, वह इंसान आपको
कभी-भी मात दे सकता है।
अपने हुश्न पर इतराने वाली हसीनाओं,
जरा गौर फरमाओ,
तुम अपने हुश्न का अचार डाल लो,
अब हमने पैसे से दिल लगा लिया है।
किसी को जलाना हमारी फितरत में नहीं है।
हमारी तरक्की से जले कोई,
इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।
मैं अवारा मुसाफिर हूं,
मुझे मंजिल से ज्यादा,
सफर में मजा आता है।
क्यों बनाते हो तमाशा,
किसी की गुजरती जवानी का,
हर कोई हीरो होता है,
अपनी कहानी का।
मेरे धीमे खेल की रफ्तार को देखकर,
लोगो को लगता है कि
खिलाड़ी कमजोर हूं मैं
लेकिन उन्हें ये नही पता कि
शातिर खिलाड़ी, शुरूआत में
अपनी बेहतरीन चाल कभी नही चलते।
अब व आऊगा तेरी बाहों में,
चाहे तू बुलाती रहना रातों में,
खुद को संभाला है बड़ी मुश्किल से,
अब रहा नहीं मैं तेरे हाथों में।
अगर आपने लक्ष्य बना लिया है तो
उन्हें हासिल करने का सबसे सरल नियम है।
या तो जान लगा दो या फिर जाने दो।
मेरे शांत स्वभाव को देखकर,
मुझे कमजोर मत समझना।
क्योंकि पानी जितना शांत होता है,
गहराई उतनी ही ज्यादा होती है।
मेरे हालातों पर हंसना मत ऐ दोस्त,
मैंने संभाला है खुद को वहां पर भी,
जहां लोग पंखे से लटक जाते है।