Valentine Day Week स्टार्ट होने वाला है और वैलेन्टाईन डे के दीवानो के लिए हम लाए है Specail Valentine’s Day Shayari हिन्दी भाषा में। Valentine Day Week प्रेमी जोड़ो के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। इसमें Husband-Wife, BF-GF, सभी अपने पार्टनरों को स्पेशल फील कराने के लिए Specail Valentine’s Day Shayari भेजकर अपने दिल के जज्बातों का एजहार करते है।
Valentine Day Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है, जिसमें सातों दिन अलग-अलग नाम से मनाए जाते है और लोग अपने पार्टनर को इम्प्रेश करने के लिए Valentine’s Day Shayari भेजकर उनके दिल का हाल जानते है।
Table of Contents
Happy Valentine's Day Shayari

एक एहसास हो तुम,
मेरे दिल के पास हो तुम,
और भी हसीन है इस दुनिया में
पर मेरे गुलाब की एकलौती हकदार हो तुम।
कहां से लाऊ, कैसे लाऊ,
और भला मैं क्यों लाऊ।
तुम खुद गुलाब हो जान मेरी,
फिर क्यों मैं आपके लिए गुलाब लाऊ।
गुलाब सा मेरा इश्क महकता रहेगा,
तेरी यादों की बारिश में भीगता रहेगा,
इस दिल में तुम्हारे सिवा रहेगा नहीं कोई,
ये दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता रहेगा।

आंखो ने एक कमाल देखा,
लगता है जैसे ख्बाव देखा,
करते नहीं जो कभी प्यार का इजहार,
हाथ में उनके गुलाब देखा।
मेहबूब से अपने हम मिलने आए है
दिल में कुछ बाते छुपाकर लाए है,
जिनके आने से महक जाता है, दिल हमारा
हम अपनी जान के लिए गुलाब लाए है।
गुलाब की तरह तू खिलखिलाती है,
तेरी खुशबू से हर सांस महक जाती है,
तेरा साथ मिले तो बहारे भी शर्माए
तू मेरी जिन्दगी में चार चांद लगाती है।
Romantic Valentine's Day Shayari

तुम रूप-रंग से प्यारे हो,
मेरी आंखों के तारों हो,
अच्छे लगना तो बात अलग है,
अरे तुम तो जान हमारे हो।
आवारगी में अपनी आवारा रहता हूं,
हमसफर अपना ढूढ़ता रहता हूं,
मिली जब नजर तुमसे तब सोच लिया,
तुम हो दिलरूबा मेरी और
तुम्हें मैं आई लव यू कहता हूं।
गर्लफ्रेंड़ के फूले गालो को पिचकाना पड़ेगा,
रूठी हो गर्लफ्रेंड़ तो मनाना पड़ेगा,
ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं,
उसको तो बस चॉकलेट खिलाना पड़ेगा।

रातो में हम अब जागने लगे है,
सपने तुम्हारे अब आने लगे है,
मुझसे ज्यादा ये दिल तुम्हें सोचता है,
लगता है हम तुम्हें चाहने लगे है।
मैं तो नदी किनारे बैठकर,
रेत से खेल रहा था।
अचानक मुठ्ठी में कुछ महसूस हुआ,
मुठ्ठी खोली तो देखा कि वह एक मोती है,
और वह मोती आप हो मेरी जान।
धड़कनें थम गई,
आंखों में अंधेरे छा गए,
होश मेरे उड़ गए,
जब मेरे होंठो के पास तेरे होंठ आ गए।
Husband-Wife Valentine's Day Shayari

क्या लिखूं तेरे इकरार में,
तू रहता है मेरे हर एक एहसास में,
सारी दुनिया प्यारी है, मुझे लेकिन
एक तू ही है मेरा सबसे खास में।
कोई गर मुझसे पूछे,
क्या है सबसे खूबसूरत दुनिया में,
तब हर जिद पर अड़कर मैं,
तुम्हारा नाम लेता रहूगा।
हम तुम्हें पसंद करते है,
सच मानो थोड़ा ज्यादा करते है,
अरमान चुपाकर कब तक रखे दिल में
चलो आज हम प्यार का एजहार करते है।

एक तमन्ना है दिल में मेरे,
तू हर पल साथ मेरे,
ज्यादा कुछ नहीं बस इतनी सी चाहत है,
कि बन सकू काबिल मैं तेरे।
हाय तेरा मुस्कुराना,
और मेरे लिए मुस्कुराना,
कमाल लगता है।
मेरे हाथ में जब हाथ तेरा होता है,
फिर कहां मुझे किसी का डर होता है।
14 February Specail Valentine's Day Shayari

आंखे मिल गई,
चल अब दिल की बात कर।
जज्बात समझ लिए,
चल अब हालात की बात कर।
मैं तो हो गया तेरा ये वादा रहा,
अब बारी तेरी है,
चल अब एक वादा तू भी कर।
थामकर हाथ तुम्हारा ये इरादा किया,
डरना अब क्या जब प्यार ज्यादा किया,
तुमसे शुरू तुम पर ही कहानी खत्म होगी,
साथ चलेंगे हमेशा लो ये वादा किया।
उसकी मौजूदगी में,
दिल सिर्फ उसी का होता है।
होंठो पर उसका नाम और
दिल में उसी का ख्याल होता है।
मैं भला क्यों रखूं याद जमाने को फिर,
जब मेरा मेहबूब मेरी बाहों में होता है।

तमन्ना है कि लिपटकर तुझसे
करूं महसूस सांसों को तेरी,
मगर ये दूरियां और मजबूरिया
मुझे तेरे करीब आने से रोकती बहुत है।
दिल मचला तो मुलाकात की गुहार लगाई,
पुकार सुनी मेरी तब वो मिलने आई,
होंठो को चूमने से मैं खुद को रोक नहीं पाया,
होंठों पर उसने लिपस्टिक थी जो लगाई।
आज फिर एक इत्र का नाम सोचना पड़ेगा,
दोस्तों ने आज फिर पूछा है,
तुम्हारी महक के बारे में।
My Love Valentine's Day Shayari

मुसाफिर बन दर-बदर भटकता,
अब चैन से सोना चाहता हूं।
देखा है दुनिया का हर कोना मैंने,
अब बस तेरी बाहों में खोना चाहता हूं।
तेरी तलब इस कदर है मुझे,
कि जुदा होकर भी मैं,
सिर्फ तुझे याद करता हूं।
उसने पूछा क्या पसंद है मुझमें,
मैं उसके होंठो को चूमकर
मुस्कुराना लग गया।

तेरे एहसास भर से मिल जाता है,
सुकून इस दिल को,
जब तू साथ मेरे होता है,
तब मैं खुदा को भूल जाता हूं।
बारिश में भीगना और
तेरे साथ भीगना, यानी
होंठ हो गुलाबी और
ऊपर से लगी हो लिपस्टिक।
प्यार इतना है कि गर कर दूं
मैं अपने प्यार का इजहार,
तो ये दुनिया वाले,
हमारे प्यार को नजर लगा देंगे।
I’m so grateful for your blog and the positivity it brings to my life. This post was filled with practical advice and a positive outlook that really resonated with me. It’s rare to find content that is both informative and uplifting, and you consistently deliver on both fronts. Keep up the amazing work! Please check my post at https://mazkingin.com
Thank you buddy